नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।
पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ‘बुरे दिन’ आ रहे हैं क्योंकि उनकी राजनीति काम नहीं कर रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में भारत की औसत वृद्धि दर आठ प्रतिशत रही है, जो देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में पहले स्थान पर रखती है।
उन्होंने कहा, ‘‘उक्त अवधि में किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था ने इतनी तेजी से वृद्धि नहीं की है।’’
इस्लाम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल ही में भारत की अनुमानित वृद्धि दर को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है, जबकि दुनिया अमेरिकी शुल्क एवं अन्य अनिश्चितताओं से जूझ रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी के हालिया अनुमानों का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘इन दिनों शुल्क को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं और कहा जा रहा है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी। लेकिन सच्चाई यह है कि भारत पर शुल्क का असर सबसे कम होगा, क्योंकि घरेलू खपत भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 58 प्रतिशत का योगदान देती है।’’
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था निर्यात-आधारित नहीं है जबकि निर्यात पर निर्भर इंडोनेशिया, मलेशिया या सिंगापुर जैसे देश अमेरिकी शुल्क से ‘बुरी तरह’ प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि भारत अपनी नीतिगत मजबूती और स्थानीय खपत के आधार पर इस चुनौती का आसानी से सामना कर लेगा।
इस्लाम ने कहा, ‘‘राहुल गांधी इस तथ्य को नहीं समझ पाए हैं और इसलिए जब वह बार-बार अर्थव्यवस्था को लेकर शोर मचाते हैं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है। वास्तव में, उनके लिए बुरे दिन आ रहे हैं क्योंकि उनकी राजनीति काम नहीं कर रही है और 90 बार चुनाव हारने के बाद, अब वह बिहार में 91वीं बार हारने जा रहे हैं।’’
उन्होंने मुख्य विपक्षी दल पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को रोकने की कोशिश करती है, जैसा कि उसने (केंद्र में) अपने कार्यकाल के दौरान इसे पंगु बना दिया था।’’
भाषा धीरज प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.