scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशEC ने चुनाव नतीजे आने के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई, BJP ने फैसले का किया स्वागत

EC ने चुनाव नतीजे आने के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई, BJP ने फैसले का किया स्वागत

निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया है. असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में दो मई को मतगणना होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां मतगणना के दौरान और बाद में विजयी जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के निर्वाचन आयोग के फैसले का मंगलवार को स्वागत किया.

नड्डा ने ट्वीट किया, ‘मैं चुनावी जीत के जश्न समारोहों और जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं. मैंने भाजपा की सभी प्रदेश ईकाइयों को इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जी-जान से जुटे हैं.’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया है.

असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में दो मई को मतगणना होगी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रहे : केजरीवाल


 

share & View comments