भुज, 18 नवंबर (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार रात को रिक्टर पैमाने पर चार की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भूकंपीय गतिविधि के कारण क्षेत्र में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।
गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप रात आठ बजकर 18 मिनट पर आया और इसका केंद्र कच्छ जिले के रापर शहर से 26 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में पिछले 200 वर्षों में नौ बड़े भूकंप आए हैं।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.