scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना के आसिफाबाद जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप

तेलंगाना के आसिफाबाद जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप

Text Size:

हैदराबाद/करीमनगर, पांच मई (भाषा) तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।

केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके शाम 6:50 बजे महसूस किए गए।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इस बीच, शाम करीब 6.47 बजे करीमनगर शहर के विभिन्न स्थानों पर निवासियों ने कुछ सेकंड के लिए हल्के झटके महसूस किए।

कुछ निवासियों ने दावा किया कि धरती तेज आवाज के साथ हिली और उस समय शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

हालांकि, करीमनगर के एक अधिकारी ने कहा कि उनके पास करीमनगर में भूकंप के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि राज्य के निर्मल और मंचेरियल जिलों के कुछ हिस्सों में भी कुछ सेकंड के लिए भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments