scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशगुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में 3.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में 3.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

Text Size:

अहमदाबाद, 26 नवंबर (भाषा) गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में मंगलवार शाम को 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह जानकारी भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने दी।

गिर सोमनाथ जिला प्रशासन ने कहा कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

आईएसआर ने एक रिपोर्ट में बताया कि भूकंप शाम 6.08 बजे आया और इसका केंद्र गिर सोमनाथ जिले के तलाला से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित था।

आईएसआर के आंकड़े के अनुसार, 18 नवंबर को कच्छ जिले में 4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था और 15 नवंबर को उत्तर गुजरात के पाटन में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़े के अनुसार, गुजरात एक उच्च भूकंप-जोखिम वाला क्षेत्र है, जहां पिछले 200 वर्षों में नौ बड़े भूकंप आये हैं। वर्ष 2001 में कच्छ में आये भूकंप में 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments