अहमदाबाद, चार फरवरी (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार सुबह 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप का केंद्र रापड़ गांव में था।
गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने कहा, ‘‘शुक्रवार सुबह 10.16 बजे कच्छ के रापड़ में 3.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 19.1 किलोमीटर की गहराई में था।’’
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके से क्षेत्र में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार कच्छ जिला ‘‘बहुत उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र’’ में स्थित है।
गौरतलब है कि कच्छ में 2001 में भूकंप के कारण भारी तबाही हुई थी।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.