बेंगलुरु, 12 मार्च (भाषा) कर्नाटक के कोडागु जिले में बुधवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 1.6 दर्ज की गई।
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने एक बयान में कहा कि भूकंप का केंद्र मदिकेरी शहर से लगभग चार किलोमीटर दूर मदिकेरी तालुका के माडे से 2.4 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था।
बयान में कहा गया कि भूकंप की तीव्रता कम थी तथा इसके केंद्र से अधिकतम 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तक हल्का झटका महसूस किया गया।
केएसएनडीएमसी ने आश्वस्त किया कि इस प्रकार के भूकंप में कोई हानि नहीं होती केवल मामूली झटके महसूस किए जाते हैं।
भाषा
प्रीति पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.