scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर विश्व स्तरीय सुविधाएं देने के लिए ‘ई-वे हब’ का होगा निर्माण

पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर विश्व स्तरीय सुविधाएं देने के लिए ‘ई-वे हब’ का होगा निर्माण

Text Size:

लखनऊ, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर राहगीरों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ‘ई-वे हब’ का निर्माण व विकास करने का फैसला किया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इस संबंध में एक खाका मुख्य सचिव के सामने पेश किया था।

बयान में बताया कि इसी आधार पर प्रदेश में इन दोनों एक्सप्रेसवे पर कुल 12 ‘ई-वे हब’ के निर्माण व विकास को पूर्ण करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है।

बयान के मुताबिक, यूपीडा द्वारा तैयार की गई योजना में दोनों एक्सप्रेसवे के किनारे पेट्रोल-सीएनजी पंप, चार्जिंग स्टेशन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, पेयजल व शौचालय सुविधा, भोजनालय व आउटलेट्स, बजट होटल और थीमपार्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बयान में बताया गया कि इतना ही नहीं, एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल और व्यवसायिक क्षेत्रों का भी विकास किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, इन सभी ‘ई-वे हब’ को अत्याधुनिक सीसीटीवी निगरानी प्रणाली के दायरे में लाया जाएगा ताकि एक्सप्रेसवे व आसपास के क्षेत्र की निगरानी सुनिश्चित हो।

यूपीडा द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल चार ‘ई-वे हब’ का निर्माण व विकास 40 हेक्टेयर क्षेत्र में किया जाएगा।

कार्ययोजना के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आठ ‘ई-वे हब’ का निर्माण व विकास निर्धारित किया गया है, जो कि कुल 81.89 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments