scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशठाणे में 1.88 लाख रुपये की ई-सिगरेट जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे में 1.88 लाख रुपये की ई-सिगरेट जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 29 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 1.88 लाख रुपये मूल्य की ई-सिगरेट जब्त की गईं और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूचना के आधार पर पुलिस ने 26 जुलाई को मीरा रोड (पूर्व) में कनकिया रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को रोका।

अपराध शाखा इकाई के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बदाख ने बताया कि आरोपी के पास से विभिन्न ब्रांड की ‘इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट’ का बड़ा भंडार बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 1.88 लाख रुपये है।

अधिकारी ने कहा, “अक्सर युवाओं के बीच इस ई-सिगरेट का प्रचार किया जाता है और यह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मीरा रोड निवासी रेहान सिराज अहमद शेख के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि उसके पास से ऐसे उत्पादों को रखने या बेचने की अनुमति देने वाला कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका दोपहिया वाहन भी ज़ब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित वस्तुओं के स्रोत का पता लगाने तथा अवैध व्यापार में शामिल किसी बड़े गिरोह या इनकी आपूर्ति करने वालों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments