scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमदेशदेहरादून साहित्य महोत्सव 2025 के वक्ताओं में डी वाई चंद्रचूड़, इम्तियाज अली, शोभा डे शामिल रहेंगे

देहरादून साहित्य महोत्सव 2025 के वक्ताओं में डी वाई चंद्रचूड़, इम्तियाज अली, शोभा डे शामिल रहेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़, फिल्म निर्माता इम्तियाज अली, लेखिका-स्तंभकार शोभा डे और गायिका उषा उत्थुप 14 नवंबर से शुरू हो रहे देहरादून साहित्य महोत्सव के सातवें संस्करण में शामिल होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों में शामिल हैं।

‘वसुधैव कुटुम्बकम: वॉयसेस आफ यूनिटी’ विषय पर आयोजित यह चार दिवसीय साहित्यिक महोत्सव विभिन्न विषयों पर संवाद को प्रोत्साहित करेगा।

यह महोत्सव दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

देहरादून साहित्य महोत्सव के संस्थापक सम्राट विरमानी ने हाल में आयोजित एक पूर्वावलोकन कार्यक्रम में कहा, ‘‘जैसा कि हम इस नवंबर में एक और रोमांचक संस्करण की योजना बना रहे हैं, यह प्रतिष्ठित लेखकों, कलाकारों, विचारकों, सांस्कृतिक हस्तियों, रचनात्मक आवाजों और अन्य को एकसाथ लाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, हमें गर्व है कि हमारा महोत्सव बिना टिकट वाला, सभी के लिए मुक्त महोत्सव बना हुआ है। यह इस विश्वास पर आधारित है कि साहित्यिक सामाजिक समारोह सभी के लिए निःशुल्क सुलभ होने चाहिए – विशेष रूप से उन छात्रों के लिए जो हमारे भावी पाठकों, लेखकों और रचनात्मक दूरदर्शी लोगों की अगली पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’

महोत्सव में भाग लेने वाले अन्य वक्ताओं में अभिनेत्री शेफाली शाह, निर्देशक नंदिता दास, इतिहासकार विक्रम संपत, फिल्म समीक्षक भावना सोमाया, गायिका मालिनी अवस्थी, पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर और ‘द हिडन हिंदू’ श्रृंखला के लेखक अक्षत गुप्ता स्वरूप शामिल हैं।

हाल ही में ‘वाई द कन्स्टीट्यूशन मैटर्स’ शीर्षक पुस्तक के साथ एक लेखक के रूप में शुरुआत करने वाले न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ दो सत्रों में हिस्सा लेंगे। इसमें से एक स्कूली छात्रों के साथ और दूसरा नंदिता दास और लीना यादव के साथ एक गोलमेज होगा जिसमें भारतीय सिनेमा में बदलते आख्यानों पर गहराई से चर्चा की जाएगी।

यह साहित्यिक उत्सव 16 नवंबर को समाप्त होगा।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments