scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशDUSU चुनाव: ABVP ने तीन और NSUI ने जीती एक सीट, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विजेताओं को दी बधाई

DUSU चुनाव: ABVP ने तीन और NSUI ने जीती एक सीट, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विजेताओं को दी बधाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष सहित तीन पदों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई एक पद हासिल करने में सफल रही.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा तीन पदों पर जीत हासिल करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को विजेताओं को बधाई दी और उनसे विश्वविद्यालय के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का आग्रह किया.

गुप्ता ने ‘विकसित भारत के रंग, कला के संग’ कार्यक्रम में कहा, “डूसू चुनाव में एबीवीपी की शानदार जीत पर सभी युवा साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह जीत सिर्फ एक संगठन की नहीं, बल्कि हर उस युवा की है, जो देशभक्ति, अनुशासन, सेवा और संघर्ष को अपने जीवन का मार्गदर्शक मानता है.”

छात्र राजनीति में अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मैंने भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष के रूप में इन मूल्यों को जीया और सीखा. यह परिणाम दर्शाता है कि दिल्ली के युवा ज्ञान, विनम्रता और एकता के मार्ग पर अडिग हैं, जिसे एबीवीपी ने दशकों पहले स्थापित किया था.”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष सहित तीन पदों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई एक पद हासिल करने में सफल रही.

मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली सरकार नई डूसू टीम के साथ मिलकर कई पहल करना चाहती है.”

इससे पहले दिन में, एबीवीपी के चार उम्मीदवारों ने कला संकाय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, गुप्ता ने कहा कि इसमें हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि लोगों ने सेवा पखवाड़ा में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया. मुझे कार्यक्रम में पेंटिंग करने में भी बहुत मजा आया.”

समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री की भागीदारी की सराहना की.

उन्होंने कहा, “अगर किसी के भीतर एक कलाकार बसता है, तो सही मौका उसे बाहर लाता है. राजनीति में होने के बावजूद, आज जिस तरह से मुख्यमंत्री गुप्ता ने कला के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त किया है, वह काबिले तारीफ है.”

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments