scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में धूल भरी आंधी से लोगों को गर्मी से मिली थोड़ी राहत

दिल्ली में धूल भरी आंधी से लोगों को गर्मी से मिली थोड़ी राहत

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) दिल्ली में शनिवार अपराह्न अचानक मौसम बदल गया और शहर में धूल भरी आंधी चली तथा आसमान में बादल छा गए।

मौसम में अचानक आए इस बदलाव से दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले पांच दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही अनुमान जताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव हो सकता है तथा इसके परिणामस्वरूप आसमान में बादल छाए रहेंगे, धूल भरी आंधी चलेगी या तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments