खगड़िया (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के खगड़िया में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि “मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए देश को सुरक्षित बनाया”.
उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय “पाकिस्तान रोज़ हमले करता था और सोनिया, मनमोहन व लालू वोट बैंक की राजनीति के लालच में चुप बैठे रहते थे.”
अमित शाह ने कहा, “मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है. जब यूपीए की सरकार थी, पाकिस्तान हर दिन हमला करता था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में तीन बड़े आतंकी हमलों—उरी, पुलवामा और पहलगाम के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की गईं. पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. मोदी जी ने देश को सुरक्षा और समृद्धि दोनों दी है.”
उन्होंने बताया कि उरी हमले (18 जवान मारे गए) के बाद 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जबकि 14 फरवरी 2019 के पुलवामा हमले (40 सीआरपीएफ जवान मारे गए) के बाद 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक की गई थी.
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था.
अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर भी कटाक्ष किया और कहा कि यह “घुसपैठियों की रक्षा के लिए निकाली गई थी.”
उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो “राज्य से हर एक घुसपैठिया हटाया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “हाल ही में राहुल बाबा घुसपैठियों की रक्षा के लिए आए थे. बताइए, क्या वोटर लिस्ट से घुसपैठियों के नाम हटने चाहिए या नहीं? एनडीए की सरकार बनाइए, मैं वादा करता हूं कि बिहार से हर एक घुसपैठिए को बाहर निकाल देंगे.”
कांग्रेस ने 17 अगस्त से 1 सितंबर तक बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी, जिसमें एनडीए पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया गया था.
अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों की भी तारीफ करते हुए कहा कि भारत 2027 से पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उन्होंने कहा, “मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचाया है, और 2027 से पहले हम तीसरे नंबर पर होंगे.”
खगड़िया सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक छत्रपति यादव की जगह चंदन यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि एनडीए की ओर से जेडीयू के बाबलू मंडल मैदान में हैं.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा — 6 नवंबर और 11 नवंबर को, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मुख्य मुकाबला नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच है.
एनडीए में शामिल हैं — भाजपा, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम). वहीं, महागठबंधन में शामिल हैं — आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा (माले), भाकपा, माकपा और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी).
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने चुनौतियां पार कीं, अब बिहार चुनाव में खुद को साबित करना होगा
