scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशकांग्रेस और सपा के कार्यकाल के दौरान उनके एजेंडे में देश व आम जनता नहीं थी: योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस और सपा के कार्यकाल के दौरान उनके एजेंडे में देश व आम जनता नहीं थी: योगी आदित्यनाथ

Text Size:

गोरखपुर, 29 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 2014 से पहले कांग्रेस के एजेंडे में देश नहीं था और राज्य में 2017 से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के एजेंडे में आम जनता नहीं थी।

आदित्यनाथ ने गोरखपुर के चरगावां में 9.89 करोड़ रुपये की लागत से 200 टन प्रति दिन (टीपीडी) क्षमता वाले कूड़ा स्थानांतरण स्टेशन (जीटीएस) के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “2014 से पहले सरकार (कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) के एजेंडे में देश नहीं था और 2017 से पहले राज्य में सरकार (सपा) के एजेंडे में आम जनता नहीं थी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके (कांग्रेस और सपा) द्वारा हर काम को वोट के नजरिए से देखा जाता था इसलिए देश और प्रदेश की जो दुर्गति हुई है, वह सबके सामने है।

योगी ने कहा, “ये वो लोग हैं, जो सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं कर पाए। काम करने के लिए दृष्टिकोण की जरूरत होती है, दृष्टिकोण को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत होती है और इच्छाशक्ति के साथ-साथ ईमानदारी की भी जरूरत होती है।”

उन्होंने यह भी कहा कि समग्र दृष्टिकोण को परिणाम में बदलने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “लेकिन, जहां एक परिवार को ही देश माना जाता है, जहां एक परिवार को ही सब कुछ माना जाता है, वहां उनसे यह उम्मीद करना कि वे कुछ भी करेंगे, अपने आप में ‘बेईमानी’ है।”

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा राज्य के साथ और कांग्रेस व उसके सहयोगियों द्वारा देश के साथ यह अन्याय किया जा रहा था।

योगी ने कहा, “इसी का नतीजा है कि एक बारिश में पूरा शहर पानी से भर जाता था। मच्छरों की भरमार थी, कूड़े के ढेर लगे रहते थे और 15 जून के बाद हर घर में ‘इंसेफेलाइटिस’ का आतंक छा जाता था। आज कूड़ा स्थानांतरिक स्टेशन बन गया है। आज ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बेहतर प्रयास हो रहे हैं।”

भाषा अरूनव जफर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments