भोपाल, 10 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि वह काला युग समाप्त हो गया है जब कांग्रेस के शासन में दुश्मन सेना के जवानों का सिर कलम कर देते थे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत उकसावे को बर्दाश्त नहीं करता है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष का उल्लेख करते हुए यादव ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के विपरीत भारत को कार्रवाई करने से पहले वैश्विक स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है।
यादव ने सीहोर जिले के पिपलानी गांव में संवाददाताओं से कहा, ‘समय बदल गया है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब दुश्मन हमारे सैनिकों का सिर कलम कर देते थे। हमारी सेना बार-बार (कार्रवाई करने से पहले सरकार से) आदेश मांगती थी। (सेना कहती थी) ‘आप हमें आदेश दें, हम सब कुछ संभाल लेंगे। वे दिन चले गए।’
उन्होंने कहा कि भारत के दुश्मन अब किसी भी दुस्साहस के बारे में सोचने से पहले 100 बार सोचते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर कोई हमें भड़काने की कोशिश करेगा तो नया भारत उसे दंडित किए बिना नहीं छोड़ेगा। यह एक शानदार प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) का समय है।’
इससे पहले, दिन में यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपलानी गांव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत आदर्श गोंड समाज के 600 से अधिक जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में भाग लिया।
भाषा
दिमो, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.