scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशझारखंड के दुमका में कम मार्क्स देने के आरोप में छात्रों ने टीचर को पेड़ से बांधकर पीटा, FIR दर्ज

झारखंड के दुमका में कम मार्क्स देने के आरोप में छात्रों ने टीचर को पेड़ से बांधकर पीटा, FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक टीचर सुमन कुमार और क्लर्क सोनेराम ने इस बात की शिकायत की कि उन्हें हेडमास्टर के निर्देशानुसार एक पेड़ से बांधकर पीटा गया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Text Size:

दुमकाः झारखंड के दुमका जिले में स्कूल के छात्रों ने टीचर्स की पेड़ में बांधकर सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उन्हें परीक्षा में कम अंक दिए गए थे जिससे वे फेल हो गए थे. पुलिस ने कहा कि हेड मास्टर और 11 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

गोपीकंदर पीएस इंचार्ज नित्यानंद भोक्ता ने कहा, ‘टीचर सुमन कुमार और क्लर्क सोनेराम ने इस बात की शिकायत की कि उन्हें हेडमास्टर के निर्देशानुसार एक पेड़ से बांधकर पीटा गया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई.’

गोपीकंदर के ब्लॉक एजुकेशन एक्सटेंशन ऑफिसर सुरेंद्र हेबराम ने कहा, ‘हमें घटना के बारे में जानकारी मिली. जब हम वहां पहुंचे तो छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रैक्टिकल्स में काफी कम अंक दिए गए और टीचर ने जरूरी ध्यान नहीं दिया.’

घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक टीचर कुमार सुमन ने कहा कि उन्हें छात्रों ने उन्हें मीटिंग के बहाने से बुलाया और फिर इस बात की शिकायत की कि उनका रिजल्ट खराब हो गया.’ उन्होंने कहा कि इसकी वजह से उनके प्रैक्टिकल के अंक परीक्षा में नहीं जोड़े गए. यह काम हेडमास्टर द्वारा किया जाना था इसलिए हमने कोई कार्रवाई नहीं की.’


यह भी पढ़ेंः 2023-24 तक स्कूली छात्रों के लिए संशोधित और ज्यादा ‘इंडियन’ सिलेबस लागू होने की संभावना


 

share & View comments