हैदराबाद, दो अप्रैल (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने बुधवार को कहा कि वह वक्फ विधेयक के मौजूदा स्वरूप का संसद में विरोध करेगी।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने कहा कि बृहस्पतिवार को जब यह विधेयक राज्यसभा में आएगा तो उनकी पार्टी सदन में अपना पक्ष रखेगी।
विपक्षी पार्टी का लोकसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।
रामा राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह विधेयक कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। हमारे लोकसभा में सदस्य नहीं हैं। हमने मौजूदा स्वरूप में विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है। हम चाहते हैं कि हमारा पक्ष सुना जाए। विधेयक में चार या पांच धाराएं हैं जिन पर हमें आपत्ति है।’’
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.