scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशदुधवा राष्ट्रीय उद्यान बुधवार से फिर पर्यटकों के लिये खुलेगा

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान बुधवार से फिर पर्यटकों के लिये खुलेगा

Text Size:

लखीमपुर खीरी, 14 नवंबर (भाषा) शुल्क में करीब 33 फीसदी की कमी और सुविधाओं में इजाफे के साथ लखीमपुर खीरी जिले में स्थित बाघ अभ्यारण्य दुधवा राष्ट्रीय उद्यान 15 नवंबर से एक बार फिर से पर्यटकों के लिये खुलेगा ।

दुधवा बाघ अभ्यारण्य के के फील्ड निदेशक ललित वर्मा ने बताया, ‘‘दुधवा राष्ट्रीय उद्यान 15 नवंबर से पर्यटकों और अन्य आगंतुकों के लिए फिर से खुलेगा।’’

उन्होंने बताया कि दुधवा में पर्यटन सीजन बुधवार से शुरू होगा और प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना इस सत्र का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सत्र में दुधवा सफारी की दरों में की गई कटौती से अधिक पर्यटकों के यहां पहुंचने की उम्मीद है।

सक्सेना ने आगे कहा, “अभ्यारण्य इस साल पर्यटकों को पूरी तरह से आकर्षित करेगा क्योंकि पर्यटन स्थलों में सुधार और मार्ग प्रबंधन से बाघ को देखने की संभावना बढ़ गई है।’’

पिछले सत्र के दौरान पर्यटकों को लगातार बाघ देखने का मौका मिला था। हालांकि, इस वर्ष, पर्यटकों के पास बाघ, स्लॉथ भालू, जंगली हाथी, दलदली हिरण और अन्य जंगली प्रजातियों को देखने का भी अच्छा अवसर होगा।

भाषा रंजन पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments