scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशन्यायपालिका के खिलाफ दुबे की टिप्पणियां भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा : कांग्रेस महासचिव

न्यायपालिका के खिलाफ दुबे की टिप्पणियां भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा : कांग्रेस महासचिव

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 20 अप्रैल (भाषा) न्यायपालिका को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे की विवादास्पद टिप्पणियों को भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा करार देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश चौधरी ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल अपनी नाकामियों पर परदा डालने के लिए जान-बूझकर ऐसे विवाद पैदा कर रहा है।

चौधरी ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले दुबे न्यायपालिका को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियां करते हैं। फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन टिप्पणियों से अपनी पार्टी को अलग करते हैं। यह विवाद भाजपा की सोची-समझी रणनीति के तहत पैदा किया गया है ताकि भाजपा की सरकार की नाकामियां छिपाई जा सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश अब जान चुका है कि हर संवैधानिक संस्था के प्रति भाजपा की क्या भावना है।’’

कांग्रेस महासचिव ने यह आरोप भी लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा, देश में विवाद पैदा करने के इकलौते मकसद से वक्फ (संशोधन) अधिनियम लेकर आई है ताकि गरीबी, बेरोजगारी और पड़ोसी देशों से बिगड़ते राजनयिक रिश्तों के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में धनशोधन के आरोप में कांग्रेस नेताओं-सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा की शह पर ईडी ने कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं के खिलाफ बिना किसी आधार के यह मामला तैयार किया है ताकि प्रमुख विपक्षी दल को बदनाम किया जा सके।

भाषा हर्ष खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments