scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशदुबई के तेलुगू एसोसिएशन ने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण को सम्मानित किया

दुबई के तेलुगू एसोसिएशन ने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण को सम्मानित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण को दुबई के तेलुगू एसोसिएशन ने रविवार को सम्मानित किया।

उच्चतम न्यायालय के एक अधकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहर में आयोजित किया गया।

दुबई में शनिवार को ‘वैश्वीकरण के युग में मध्यस्थता’ विषय पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के चौथे सत्र में सीजेआई रमण ने कहा कि मध्यस्थता वैश्वीकृत विश्व के लिए एक सर्वाधिक उपयुक्त विवाद समाधान तंत्र है। साथ ही, यह तत्काल राहत देने वाली एक समयबद्ध संरचनागत प्रक्रिया भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मध्यस्थता और न्यायिक निर्णय, दोनों का लक्ष्य एक ही लक्ष्य को पूरा करना है-न्याय प्रदान करना। भारत में अदालतें मध्यस्थता में सहायता करती हैं और उसका समर्थन करती हैं। ’’

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments