scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशडीयू स्नातक पाठ्यक्रम प्रवेश: वर्तमान सत्र के लिए आवेदन करने से चूके छात्रों को फिर मौका

डीयू स्नातक पाठ्यक्रम प्रवेश: वर्तमान सत्र के लिए आवेदन करने से चूके छात्रों को फिर मौका

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए मध्य सत्र में दाखिले की प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार शाम पांच बजे से शुरू करेगा जिससे वे अभ्यर्थी वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे जो पहले के दौर में ऐसा करने से चूक गए थे।

विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को रिक्त सीट की सूची जारी की। साझा सीट आवंटन व्यवस्था (यूजी)-2025 (सीएसएएस-यूजी) के तहत मौजूदा सत्र के मध्य में प्रवेश का प्रावधान 10 अगस्त शाम चार बजे 59 बजे तक उपलब्ध करेगा।

जिन अभ्यर्थियों ने पहले पंजीकरण नहीं कराया या जो प्रवेश का दूसरा चरण पूरा नहीं कर सके, वे 1,000 रुपये का शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह उन छात्रों के लिए एक अवसर है जो विभिन्न कारणों से पहले सीएसएएस में भाग नहीं ले पाए थे। मध्य सत्र में दाखिले के माध्यम से वे अब प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।’’

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि 69 कॉलेज में संचालित 79 स्नातक कार्यक्रमों में 71,130 छात्रों ने पहले ही प्रवेश प्राप्त कर लिया है। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कुल 71,624 स्नातक सीट हैं।

मध्य-सत्र प्रवेश प्रक्रिया के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय 13 अगस्त को अपनी तीसरी आवंटन सूची जारी करेगा। इसके बाद 15 अगस्त को ईसीए (पाठ्येतर गतिविधियां), खेल और सीडब्ल्यू (युद्ध में शहीद हुए लोगों की विधावाओं के बच्चे) कोटा के लिए पहली आवंटन सूची जारी की जाएगी।

विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि स्नातक प्रवेश प्रक्रिया 19 अगस्त तक पूरी हो जाएगी।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments