scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशडीयू ने PM मोदी की उपस्थिति वाले समारोह के लिए काले कपड़े पहनने पर लगाई रोक, जारी किए दिशा-निर्देश

डीयू ने PM मोदी की उपस्थिति वाले समारोह के लिए काले कपड़े पहनने पर लगाई रोक, जारी किए दिशा-निर्देश

हिंदू कॉलेज, डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज, और जाकिर हुसैन कॉलेज ने अपने स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में उपस्थिति को अनिवार्य किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति वाले दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी समारोह के सीधा प्रसारण के सिलसिले में विश्वविद्यालय के कुछ कॉलेजों ने स्टूडेंट्स के लिए काले कपड़े पहनने पर रोक, अनिवार्य हाज़िरी, सुबह 10 से 12 बजे तक कक्षाओं को निलंबित रखने जैसे कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार, 30 जून को मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

हिंदू कॉलेज, डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज, और जाकिर हुसैन कॉलेज ने अपने स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में उपस्थिति को अनिवार्य किया है.

बुधवार को जारी नोटिस में हिंदू कॉलेज की अध्यापक प्रभारी मीनू श्रीवास्तव ने सात सूत्री दिशा-निर्देश जारी किया, जिसके तहत स्टूडेंट्स को प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पांच उपस्थिति पत्रक दिए जाएंगे.

दिशानिर्देश में कहा गया है, ‘‘कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के दौरान सभी स्टूडेंट्स की उपस्थिति अनिवार्य है. कॉलेज में पहले पीरियड के प्रारंभ में, यानी आठ बजकर 50 मिनट से नौ बजे तक स्टूडेंट्स को पहुंचना होगा, ताकि यातायात में किसी फेरबदल या डीयू परिसर में किसी रूकावट से बचा जा सके.’’

उसमें कहा गया है, ‘‘आपको अपना आईडी कार्ड लाने की ज़रूरत है. उस दिन कोई भी काला कपड़ा नहीं पहनना है. विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है और उन्हें सीधा प्रसारण में भाग लेने के लिए पांच उपस्थिति पत्रक दिए जाएंगे और उसे कॉलेज को सौंपा जाएगा.’’

इस नोटिस के बारे में पूछे जाने पर हिंदू कॉलेज की प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन ने ऐसा कोई नोटिस नहीं जारी किया है.

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जान पड़ता है कि कुछ गलतफहमी हुई है. कॉलेज ने कोई नोटिस नहीं जारी किया है. मुझे कुछ पता नहीं है.’’

हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि नोटिस असली नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्टूडेंट्स और टीचर्स को ईमेल भेजकर उन्हें सीधा प्रसारण की सूचना दी है और उनसे उसमें भाग लेने की अपील की है, लेकिन उपस्थिति अनिवार्य नहीं है.’’

कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि डीयू ने अनिवार्य उपस्थिति के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: भगवत गीता से लेकर सुभाष चंद्र बोस तक, मध्य प्रदेश में NEP के तहत पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे वीर सावरकर


 

share & View comments