scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशडीयू ने संपत्तियों और पुरस्कारों के नामकरण के लिए दान संबंधी दिशा-निर्देशों को मंजूरी दी

डीयू ने संपत्तियों और पुरस्कारों के नामकरण के लिए दान संबंधी दिशा-निर्देशों को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने दान स्वीकार करने के लिए संशोधित दिशानिर्देशों को मंजूरी दे दी है, जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निगम एवं परोपकारी लोग दान के बदले विश्वविद्यालय की संपत्तियों का नाम अपने नाम पर रखवा सकते हैं या यदि पहले से कोई नाम रखा गया है तो उसे बदलवा भी सकते हैं।

इसके अलावा दान देने वाले बदले में छात्रवृत्ति और पुरस्कार भी शुरू करवा सकते हैं।

डीयू की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था कार्यकारी परिषद (ईसी) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई।

नये दिशा-निर्देशों के तहत, दानकर्ता किसी नए भवन या किसी मौजूदा संरचना के हिस्से, जैसे कि छात्रावास, प्रयोगशाला, शिक्षण खंड, पुस्तकालय या सभागार के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।

भाषा योगेश जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments