scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशडीयू ने छात्रों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने व परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देने की सलाह दी

डीयू ने छात्रों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने व परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देने की सलाह दी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों को परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। अंतिम वर्ष के छात्रों के लिये ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षाएं आयोजित करने की मांग को लेकर हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन के कुछ दिन बाद विश्वविद्यालय ने छात्रों को यह सलाह दी।

मई और जून में ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित करने की दिल्ली विश्वविद्यालय की घोषणा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे। पिछले सोमवार को लगभग 1,000 छात्र विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए थे। उनमें से कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और इस संबंध में एक मामला भी दर्ज किया गया था।

विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक परामर्श में कहा गया, ”विश्वविद्यालय छात्रों को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की सलाह देता है। उन्हें अपनी पढ़ाई और आगामी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि छात्रों ने एक प्रतिवेदन दिया था और उसे डीन (परीक्षा) को भेज दिया गया है।

भाषा

जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments