नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर हुए एसिड हमले की जांच सोमवार को एक नया मोड़ ले आई. पुलिस ने संकेत दिए हैं कि यह घटना बदला लेने के लिए रची गई हो सकती है.
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी, जो कथित तौर पर छात्रा का पीछा करता था, उसकी पत्नी ने एसिड हमले से कुछ दिन पहले ही 20 वर्षीय छात्रा के पिता पर रेप का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि अशोक विहार इलाके में, जहां यह हमला हुआ बताया गया था, वहां या आसपास एसिड का कोई निशान नहीं मिला. छात्रा के जलने के जख्मों पर पूछे जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “यह फिलहाल जांच के दायरे में है.”
सूत्रों का कहना है कि अब तक तीनों आरोपियों की मौजूदगी हमले की जगह पर साबित नहीं हो सकी है.
यह एसिड हमला रविवार को रिपोर्ट हुआ था, जब दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड की छात्रा को जलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपनी शिकायत में छात्रा ने कहा कि वह जब लक्ष्मीबाई कॉलेज जा रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन लोगों ने उस पर एसिड फेंक दिया. उसने बताया कि आरोपियों में से एक शादीशुदा व्यक्ति था, जो पिछले एक साल से उसका पीछा कर रहा था.
एसिड हमले के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पीछा करने के आरोपों की जांच की जा रही है. अब तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है.”
डीसीपी (नॉर्थवेस्ट) भिशम सिंह ने पुष्टि की कि छात्रा या उसके परिवार की ओर से पीछा करने को लेकर पहले कोई शिकायत या पीसीआर कॉल दर्ज नहीं हुई थी.
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि कथित पीछा करने वाले की पत्नी ने रेप की शिकायत 3-4 दिन पहले दर्ज कराई थी. “रेप के मामले की जांच जारी है,” डीसीपी ने कहा.
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “शिकायतकर्ता, जो आरोपियों में से एक की पत्नी है, छात्रा के पिता की फैक्ट्री में काम करती थी. पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पिछले 3-4 साल से यौन शोषण हो रहा था. जांच के बाद उसकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई.”
उन्होंने आगे कहा, “अब तक की जांच से पता चला है कि एसिड हमले की घटना और उसके बाद दर्ज की गई शिकायत इन तीनों पुरुषों से बदला लेने के लिए की गई थी.”
सोमवार दोपहर तक छात्रा के परिवार के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो सका.
दिन में पहले, रेप की शिकायत की जानकारी सामने आने से पहले, छात्रा के भाई ने दिप्रिंट को बताया था कि मामला तब बढ़ गया जब उसकी बहन ने आरोपी की पत्नी को उसके पति द्वारा पीछा किए जाने की बात बताई थी.
“यह आदमी मेरी बहन को परेशान कर रहा था. जब उसने उसकी पत्नी को बताया, तो पत्नी ने उल्टा उसी को दोषी ठहरा दिया. यह एक महीने पहले की बात है. इसके बाद वह आदमी और उसके साथी आए और रविवार को उस पर एसिड से हमला कर दिया,” भाई ने कहा.
“जब वह कॉलेज जा रही थी, तो यह सब बहुत जल्दी हुआ. उसने बैग से चेहरा ढक लिया था. उसे बहुत दर्द है,” उसने कहा.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: अनसुनी चेतावनियों से लेकर ‘ढाकछाप’ तक—1983 के नेल्ली नरसंहार की फिर पड़ताल, असम सरकार छापेगी रिपोर्ट
