scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशरोहिणी डिपो में डीटीसी बस में आग

रोहिणी डिपो में डीटीसी बस में आग

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 37 में स्थित एक डिपो में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में शुक्रवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दमकल अधिकारी ने बताया कि आग उस समय लगी जब बस डिपो से निकल रही थी। उस समय बस में कोई यात्री नहीं था और चालक भी बस से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर बस में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद हमने तुरंत कार्रवाई की और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा।’’

दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने और इसे फैलने से रोकने के लिए तेजी से काम किया, इसमें अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments