scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशडीटीसी बोर्ड ने दिल्ली की सड़कों पर 1,500 इलेक्ट्रिक बसें उतारने की मंजूरी दी

डीटीसी बोर्ड ने दिल्ली की सड़कों पर 1,500 इलेक्ट्रिक बसें उतारने की मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 5 मार्च (भाषा) दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का मार्ग प्रशस्त करते हुए ‘कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड’ (सीईएसएल) की एक पहल के तहत 1,500 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

बोर्ड ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में डीटीसी अध्यक्ष को इस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है।

सीईएसएल ने अपनी ‘ग्रैंड चैलेंज’ योजना के माध्यम से पहले चरण में पांच महानगरों बैंगलोर, दिल्ली, सूरत, हैदराबाद और कोलकाता में 5,450 सिंगल डेकर और 130 डबल-डेकर बसों को तैनात करना प्रस्तावित किया है।

डीटीसी बोर्ड ने 1,500 एसी लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारने की मंजूरी दे दी है। इस साल जुलाई तक ई-बसों की पहली खेप सड़कों पर आने की उम्मीद है।

भाषा जोहेब अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments