scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशनशे में धुत यात्री ने दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट के इमरजेंसी डोर फ्लैप को खोलने की कोशिश, हुआ गिरफ्तार

नशे में धुत यात्री ने दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट के इमरजेंसी डोर फ्लैप को खोलने की कोशिश, हुआ गिरफ्तार

घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान संख्या 6ई 308 में हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: इंडिगो की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो उड़ान के आपातकालीन दरवाजे के फ्लैप को खोलने की कोशिश करने के लिए 40 वर्षीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यात्री ने शराब पी रखी थी और नशे में था.

विज्ञप्ति के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान संख्या 6ई 308 में हुई. घटना का विवरण देते हुए इंडिगो ने कहा, “दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान 6E 308 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में आपातकालीन निकास के फ्लैप को खोलने की कोशिश की.”

एयरलाइंस ने कहा, “इसे देखकर, बोर्ड पर मौजूद चालक दल ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को उचित रूप से सावधान किया गया. फ्लाइट के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया.”
बेंगलुरु पहुंचने पर यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. मामले की आगे की जांच चल रही है.


यह भी पढ़ेंः NCERT की किताबों से इतिहास हटाना न केवल बच्चों के लिए बल्कि उनके परिजनों के साथ भी धोखा है


 

share & View comments