scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशझारखंड में नशे में धुत व्यक्ति ने पत्नी को आग लगाई, मौत

झारखंड में नशे में धुत व्यक्ति ने पत्नी को आग लगाई, मौत

Text Size:

चतरा, 15 सितंबर (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में नशे में धुत एक व्यक्ति ने कथित तौर पर झगड़े के बाद पत्नी को आग लगा दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना में महिला की जान बचाने की कोशिश करती व्यक्ति की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात इटखोरी थाना क्षेत्र के सुराहीबाग गांव में हुई। पुलिस ने कहा कि आरोपी कुलदीप कुमार डांगी घटना के बाद से फरार हैं।

इटखोरी थाने के प्रभारी विनोद कुमार यादव ने कहा, “उसे पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि डांगी शराब पीने के बाद अक्सर पत्नी को पीटा करता था।

यादव ने कहा, “बृहस्पतिवार रात उसने नशे की हालत में पत्नी पर हमला किया। इसके बाद उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी। उसकी मां उसे बचाने के लिए आई और वह भी 80 प्रतिशत तक जल गई।”

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है जबकि उसकी मां को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments