scorecardresearch
Wednesday, 11 December, 2024
होमदेशअपराधदिल्ली में नशे में धुत्त कार चालक ने कैब ड्राइवर को बोनट पर 3 किमी तक घसीटा, गिरफ्तार

दिल्ली में नशे में धुत्त कार चालक ने कैब ड्राइवर को बोनट पर 3 किमी तक घसीटा, गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया आरोपी ड्राइवर ने मेरी गाड़ी को तीन बार टच किया जिसके बाद मैं अपनी कैब से उतरकर उसकी कार के सामने खड़ा हो गया और वह कार चलाने लगा, जिससे मैं उसकी कार के बोनट पर लटक गया, मुझे वह आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता रहा.

Text Size:

नई दिल्ली : बीती रात लगभग 11 बजे दिल्ली में एक कार चालक ने एक कैब ड्राइवर को अपनी कार की बोनट पर 3 किमी तक घसीटते देखा गया. पुलिस ने जब उसका पीछा किया तब उसने कार को रोका. पीड़ित का आरोप है का वह पूरी तरह नशे में था और उसकी कैब को तीन बार अपनी कार से टच किया था.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में सनलाइट कॉलोनी थाने में लापरवाही से वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी रवींद्र सिंह नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है.

पिछली रात लगभग 11 बजे एक कार आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही थी, जिसके बोनट पर एक शख्स 3 किमी तक लटका दिखा.

पीड़ित चेतन ने बताया, ‘मैं एक ड्राइवर हूं, मैं एक पैसेंजर को छोड़कर वापस लौट रहा था. जब मैं आश्रम के करीब पहुंचा, एक कार ने मेरी कार को तीन बार टच किया, तब मैं कार से बाहर आया और उसकी कार के सामने खड़ा हो गया. इसके बाद जब उसने अपनी कार चलाने लगा तो मैं बोनट पर लटक गया और वह आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक गाड़ी चलाता रहा. मैं उससे लगातार रोकने को कहता रहा लेकिन उसने नहीं रोकी. वह शख्स पूरी तरह नशे में था. रास्ते में मुझे पुलिस की गाड़ी खड़ी दिखी, पीसीआर ने उसका पीछा किया, जब तक उसने कार नहीं रोकी.’

वहीं, दूसरी तरफ आरोपी कार चालक रामचंद कुमार ने कहा, ‘मेरी कार ने उसकी कार को छुआ तक नहीं, मैं गाड़ी चला रहा था तभी उसने जानबूझकर मेरी कार की बोनट पर चढ़ गया. मैंने उससे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं माना. मैंने तब कार रोक दी और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा था?’


यह भी पढे़ं : कर्नाटक में कांग्रेस के परसेप्शन मैनेजमेंट बनाम बीजेपी के माइक्रो-मैनेजमेंट की लड़ाई है


 

share & View comments