scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशबेंगलुरु हवाई अड्डे पर 9.82 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, नाइजीरियाई समेत तीन व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 9.82 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, नाइजीरियाई समेत तीन व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरू, 19 फरवरी (भाषा) बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सीमा शुल्क एवं खुफिया इकाइयों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने 9.82 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं और इस संबंध में एक नाइजीरियाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इकाई के अधिकारियों ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ में एक किलोग्राम हेरोइन और 4.581 किलोग्राम नशीली गोलियां शामिल हैं जिसकी कीमत क्रमश: सात करोड़ रुपये और 2.82 करोड़ रुपये आंकी गयी है ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ जांबिया और बेल्जियम से आया था।

भाषा रंजन अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments