scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशगोवा में 5 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एनसीबी ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

गोवा में 5 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एनसीबी ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

Text Size:

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गोवा में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एनसीबी की गोवा उप-क्षेत्रीय इकाई ने रविवार को उत्तरी गोवा में नशीली दवाइयों के साथ 55 ग्राम चरस जब्त की।

अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को अंबिका नाम की एक रूसी महिला के बारे में जानकारी मिली थी जो अपने सहयोगी जे ली के साथ मादक पदार्थों की तस्करी का गिरोह चला रही थी।

उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने जाल बिछाया और उस महिला और उसके सहयोगी को पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि ली से 4.50 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता लगा कि वे लंबे समय से गोवा में सक्रिय थे और उनके ग्राहक सिर्फ विदेशी पर्यटक थे।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments