scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअहमदाबाद हवाई अड्डे पर 37 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, चार यात्री गिरफ्तार

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 37 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, चार यात्री गिरफ्तार

Text Size:

अहमदाबाद, 29 अप्रैल (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मंगलवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चार यात्रियों से लगभग 37.2 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने अहमदाबाद सीमा शुल्क अधिकारियों के सहयोग से बैंकॉक से आने वाले चार भारतीय नागरिकों को रोका।

जांच के दौरान उनके छह ट्रॉली बैग में ब्रांडेड खाद्य वस्तुओं के बीच छिपाए गए हरे रंग के गांठदार पदार्थ के पैकेट बरामद हुए।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने बताया कि रासायनिक परीक्षण में यह पदार्थ हाइड्रोपोनिक वीड पाया गया।

इस मादक पदार्थ का कुल वजन 37.2 किलोग्राम है जिसे स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

यह पिछले 10 दिनों में अहमदाबाद हवाईअड्डे पर गांजे की दूसरी बड़ी जब्ती है।

डीआरआई ने 20 अप्रैल को भी बैंकॉक से आए एक अन्य भारतीय नागरिक के पास से 17.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड को जब्त किया था।

भाषा

राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments