scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशतमिलनाडु में तीन करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति पकड़ा गया

तमिलनाडु में तीन करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति पकड़ा गया

Text Size:

चेन्नई, 15 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1.5 किलोग्राम वजन और तीन करोड़ रुपये मूल्य की एम्फेटामाइन जब्त की गई और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को बताया कि विशिष्ट जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 12 फरवरी को अदीस अबाबा के रास्ते गिनी से यहां पहुंचे एक व्यक्ति को पकड़ा।

इस मादक पदार्थ को यात्री के सामान में छुपाया गया था जो बाद में एम्फेटामाइन निकला, जिसका वजन 1,539 ग्राम था।

सीमा शुल्क के प्रधान आयुक्त एम मैथ्यू जॉली ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की संबंधित धाराओं के तहत तीन करोड़ रुपये की दवा जब्त की गई और जांच की जा रही है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments