मुंबई, 18 मई (भाषा) मुंबई पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर बड़े पैमाने पर एमडीएमए नामक मादक पदार्थ जब्त किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 13 करोड़ रुपये आंकी गयी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि इस साल मार्च में, पुलिस ने आरोपी में से एक को 4.5 लाख रुपये की कीमत वाले एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जोन-6 के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ, आरसीएफ पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कर्मियों ने हाल ही में दक्षिण मुंबई में एक परिसर में छापा मारा और 6.6 किलोग्राम एमडीएमए बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से चार मुंबई के हैं और एक नवी मुंबई का निवासी है।
उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
भाषा शफीक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.