scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशउप्र के महराजगंज में 1.8 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, दो लोग गिरफ्तार

उप्र के महराजगंज में 1.8 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

महराजगंज (उप्र), 28 जून (भाषा) महाराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में 1.8 करोड़ रुपये मूल्य की 108 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नौतनवा के पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम महराजगंज निवासी पच्चू (48) और दुर्गेश साहनी (45) दोनों नौतनवा इंटर कॉलेज के पास घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें नियमित जांच के लिए रोका। इस दौरान उनके पास से हेरोइन बरामद हुई।

सिंह ने कहा कि पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि दोनों प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी से जुड़े हैं।

सिंह ने कहा कि गिरोह का एक अन्य सदस्य भागने में सफल रहा और उसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments