scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशपालघर में 10 लाख रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

पालघर में 10 लाख रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

Text Size:

पालघर, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 10.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मोखाड़ा-त्र्यंबक सड़क पर सोमवार रात गश्त लगाते हुए पुलिस की नजर एक तेज गति से गुजर रही कार पर पड़ी।

पुलिस अधीक्षक (पालघर ग्रामीण) यतीश देशमुख ने बताया कि पुलिस ने कार को रुकने का ईशारा किया, लेकिन चालक ने गति बढ़ाकर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने कार का पीछा करते हुए उसे चिंचूर गांव से बरामद किया, जबकि चालक भागने में कामयाब रहा।

उन्होंने बताया कि वाहन की जांच करने पर पुलिस को उसमें 111.42 किलोग्राम अफीम मिली, जिसकी कीमत 7,80,340 रुपये आंकी गई है।

अधिकारी ने बताया कि वाहन में दो फर्जी नंबर प्लेट भी मिली और कार चालक की तलाश जारी है।

एक अन्य मामले में पुलिस ने रविवार को तलासरी इलाके के इबादपाड़ा में एक होटल के पास दो लोगों को रोका और उनके पास से तीन लाख रुपये मूल्य का 2.33 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

उन्होंने बताया कि पालघर और पड़ोसी दादरा एवं नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश के रहने वाले 24 और 38 वर्षीय दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिलें और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

भाषा नरेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments