scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशमणिपुर के चुराचांदपुर में मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

मणिपुर के चुराचांदपुर में मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, छह जनवरी (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने चार पहिया वाहन में ब्राउन शुगर सहित अवैध मादक पदार्थ ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षा बल रविवार को मट्टा गांव के खुगा में आकस्मिक जांच कर रहे थे, तभी चार पहिया वाहन में सवार इन दोनों व्यक्तियों के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए।

सुरक्षा बल ने दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 776 ग्राम ब्राउन शुगर और 537 याबा टैबलेट (नशीली दवा) जब्त कीं।

याबा मेथम-फेटामाइन (नशीली दवा) और कैफीन का संयोजन है।

पुलिस ने रविवार को काकचिंग जिले से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी-पीपुल्स वॉर ग्रुप के एक सदस्य को जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments