इंफाल, 19 जुलाई (भाषा) मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क देश के लिए एक गंभीर खतरा है।
मिजोरम में मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप जब्त करने के लिए असम राइफल्स की सराहना करते हुए, सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं मिजोरम में समन्वित अभियान के लिए असम राइफल्स और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की सराहना करता हूं, जिसके कारण 36.79 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए। ऐसी निर्णायक कार्रवाई सराहना की हकदार है।”
सिंह ने कहा, ‘पूर्वोत्तर में सक्रिय यह विशाल मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क हमारे देश के भविष्य के लिए एक गंभीर खतरा है। मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने मणिपुर में मादक पदार्थों की तस्करी और अफीम की खेती के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया था। यह लड़ाई और भी तत्परता से जारी रहनी चाहिए।”
असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि 17 जुलाई को बल ने एनसीबी के साथ मिलकर मिजोरम के ज़ोखावथर में 36.79 करोड़ रुपये मूल्य की 642 ग्राम हेरोइन और 10 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन टैबलेट’ जब्त कीं।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.