नगांव (असम), 12 मार्च (भाषा) असम के नगांव जिले में शनिवार को मादक पदार्थों का एक संदिग्ध तस्कर पुलिस गोलीबारी में उस वक्त घायल हो गया, जब उसने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक विशेष सूचना मिलने पर जुरिया पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक इलाके में एक अभियान शुरू किया गया। चुनौती दिये जाने पर आरोपी ने एक धारदार हथियार से पुलिस दल पर कथित तौर पर हमला कर दिया और भागने की कोशिश की।
इसके जवाब में, पुलिस टीम ने उस पर गोलीबारी की,जिसमें उसके दाहिने हाथ में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से संदिग्ध मादक पदार्थों की कुल 59 शीशी, 10,200 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये।
भाषा सुभाष उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.