scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशमादक पदार्थ तस्कर 12 किलो 525 ग्राम गांजा व 100 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार

मादक पदार्थ तस्कर 12 किलो 525 ग्राम गांजा व 100 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार

Text Size:

सोनीपत, 13 फरवरी (भाषा) हरियाणा के सोनीपत जिले के सीआईए स्टाफ ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के सीआईए स्टाफ ने बताया कि उसकी पहचान सोमबीर और राहुल उर्फ अमित के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों क्रमश: गुरूग्राम और सोनीपत जिले के रहने वाले हैं ।

उन्होंने बताया कि उनके पास से 11 किलो 690 ग्राम गांजा रामद किया गया ।

पुलिस ने एक अन्य मामले में पुलिस ने सतपाल को गिरफ्तार कर उसके पास से 835 ग्राम गांजा जबकि हरीश को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 ग्राम चरस बरामद किया है ।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments