scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशनशा मुक्त भारत 'नमो युवा दौड़' का मुख्य संदेश: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

नशा मुक्त भारत ‘नमो युवा दौड़’ का मुख्य संदेश: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

Text Size:

मुंबई, 21 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रमुख एवं लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रव्यापी युवा दौड़ से सबसे महत्वपूर्ण संदेश ‘नशा मुक्त भारत’ का रहा।

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो गये।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, सूर्या और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन ने रविवार सुबह मुंबई में दौड़ को हरी झंडी दिखाई।

सूर्या ने संवाददाताओं को बताया कि भाजपा युवा मोर्चा ने देशभर में 75 स्थानों पर ‘नमो युवा दौड़’ का आयोजन किया, जिसमें 10 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

सूर्या ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर हम देश के युवाओं को नशा-मुक्त भारत का सबसे बड़ा संदेश दे सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है। मैं इस दौड़ में भाग लेने वाले युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं।’’

सूर्या ने ‘रन एम्बेसडर’ के रूप में काम करने वाले अभिनेता मिलिंद सोमन का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विशेष रूप से मिलिंद सोमन का आभारी हूं कि उन्होंने ‘रन एम्बेसडर’ बनने के लिए सहमति जताई और हम सभी को प्रेरित किया।’’

भाषा तान्या तान्या सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments