श्रीनगर, 10 मई (भाषा) पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले के प्रयास के बीच घाटी में शनिवार को सुरक्षा बलों ने तीन ड्रोन को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहली घटना में, वायु रक्षा प्रणाली ने श्रीनगर में पुराने हवाई क्षेत्र के ऊपर मंडरा रहे एक ड्रोन को मार गिराया।
उन्होंने बताया कि दोपहर के समय श्रीनगर हवाई अड्डे के पास दो भीषण विस्फोट की आवाज सुनी गई।
अधिकारियों ने बताया कि ‘‘तकनीकी’’ हवाई अड्डा कहे जाने वाले पुराने हवाई क्षेत्र के ऊपर मंडरा रहे एक ड्रोन को वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया।
उन्होंने बताया कि बाद में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में दो और ड्रोन को नष्ट कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ड्रोन को उस समय मार गिराया जब वे जिले के पट्टन क्षेत्र के हैदरबेग इलाके में एक सुरक्षा प्रतिष्ठान के पास मंडरा रहे थे।
भाषा आशीष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.