scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशझारसुगुड़ा दौरे के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री के पास ड्रोन गिरा

झारसुगुड़ा दौरे के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री के पास ड्रोन गिरा

Text Size:

भुवनेश्वर, पांच जनवरी (भाषा)ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक उस समय सामने आई, जब उनके झारसुगुड़ा दौरे के दौरान उनकी तस्वीरें लेने के लिए प्रशासन द्वारा तैनात किया गया एक ड्रोन दुर्घटनावश उनके नजदीक ही जमीन पर गिर गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना दो जनवरी को घटी और तब लोगों के सामने आई, जब इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ।

झारसुगुड़ा जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के दौरान तस्वीरें लेने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था। कुछ तकनीकी खामी के कारण यह गलती से मुख्यमंत्री के पास गिर गया।’’

माझी झारसुगुड़ा के पुरुनाबस्ती इलाके में झाड़ेश्वर मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी ड्रोन उनके पास गिरा।

माझी के सतर्क निजी सुरक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने तुरंत ड्रोन को दूर हटा दिया।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments