जम्मू, 22 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर के भीतर एक आवासीय इमारत पर ड्रोन कैमरा गिरने के बाद उसे जब्त कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि परिसर ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ श्रेणी में आता है और ड्रोन की मौजूदगी के कारण सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात कुछ निवासियों ने ड्रोन को गिरते हुए देखा था जिसकी सूचना मिलने पर विजयपुर पुलिस थाने की एक टीम एम्स परिसर पहुंची और एक आवासीय इमारत की छत से इसे (ड्रोन को) जब्त कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.