scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशवायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमले से कांपा इलाका, लोग बोले- धमाके की जोरदार आवाज से हम डर गए

वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमले से कांपा इलाका, लोग बोले- धमाके की जोरदार आवाज से हम डर गए

यह पहली बार है जब पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों ने इस तरह के मानवरहित और रिमोट संचालित वाहन से किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान को निशाना बनाया है.

Text Size:

जम्मू: जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन के आस पास रहने वाले स्थानीय लोगों की नींद शनिवार-रविवार की देर रात जोरदार धमाके की आवाज से खुली. पाकिस्तान के आतंकवादियों ने इस अहम सैन्य प्रतिष्ठान पर ड्रोन से दो बम गिराये.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में वायुसेना के दो कर्मी घायल हुए हैं. घटना देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर हुई और करीब छह मिनट के भीतर दूसरा धमाका हुआ. पहले विस्फोट में उच्च सुरक्षा वाले हवाई प्रतिष्ठान के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत को नुकसान हुआ. शहर के बाहरी छोर पर स्थित सतवारी इलाके में स्थित इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायुसेना उठाती है. दूसरा विस्फोट छह मिनट बाद जमीन पर हुआ.

वायु सेना स्टेशन के पास स्थित एक इलाके में रहने वाले इंद्रजीत सिंह ने बताया, ‘जोरदार धमाके से हमारी नींद खुली. इससे पूरा इलाका थर्रा उठा और लोग खौफ में आ गये.’ विस्फोट की आवाज सुनकर बेलीचरण, कर्ण-बाग, गद्दीगर, बोहरकैंप और सतवारी से कई लोग वायु सेना स्टेशन पहुंचे. उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि विस्फोट ड्रोन से किया गया है.

यह पहली बार है जब पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों ने इस तरह के मानवरहित और रिमोट संचालित वाहन से किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान को निशाना बनाया है. सतवारी के सून नाथ ने कहा कि यह चिंता का विषय है क्योंकि इस तरह का हमला इससे पहले कभी नहीं हुआ था.


यह भी पढ़ें: जम्मू ड्रोन हमला- भारत में इस तरह की पहली घटना नई आतंकी चुनौती का संकेत, NIA कर सकती है जांच


 

share & View comments