scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशकल्याण में अनधिकृत प्रतिष्ठानों और मादक पदार्थों के सेवन के आदी लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया

कल्याण में अनधिकृत प्रतिष्ठानों और मादक पदार्थों के सेवन के आदी लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया

Text Size:

ठाणे, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में मादक पदार्थ लेने के लती नशेड़ियों, अनधिकृत प्रतिष्ठानों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करने का अभियान शुरू किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को शुरू हुए अभियान के दौरान कम से कम 222 मामले दर्ज किए गए।

पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे ने कहा कि निर्धारित समय सीमा से परे संचालित पाए गए प्रतिष्ठानों के खिलाफ 40 मामले दर्ज किए गए, जबकि विभिन्न क्षेत्रों से मादक पदार्थों के सेवन के आदी 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने सहित सड़क यातायात नियमों के उल्लंघन के 101 मामले दर्ज किए गए।

पुलिस ने कहा कि आने वाले दिनों में कल्याण क्षेत्र में अभियान और तेज किया जाएगा।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments