scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशडीआरआई अधिकारियों ने 30 हजार चीनी पटाखे जब्त किए, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

डीआरआई अधिकारियों ने 30 हजार चीनी पटाखे जब्त किए, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने चीनी मूल के पटाखों के अवैध आयात से जुड़े एक तस्करी प्रयास का भंडाफोड़ करते हुए मुंद्रा बंदरगाह पर 30,000 पटाखे जब्त किए हैं और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पटाखों के अवैध आयात को रोकने के लिए ऑपरेशन ‘फायर ट्रेल’ के तहत जारी प्रयास में, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने मुंद्रा बंदरगाह पर चीन से आए 40 फुट लंबे कंटेनर को रोका।

इन कंटेनरों के बारे में घोषणा की गयी थी कि उनपर ‘पानी के गिलास सेट’ और ‘फूलदान’ हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्तृत तलाशी लेने पर पता चला कि पानी के गिलास सेट की एक परत के पीछे लगभग पांच करोड़ रुपये मूल्य के 30,000 पटाखे छिपाए गए थे।

इससे पहले अक्टूबर 2025 में डीआरआई ने मुंबई और तूतीकोरिन में चीनी पटाखों के अवैध आयात के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया था।

पटाखों के आयात पर पाबंदियां हैं और इसके लिए विस्फोटक नियम, 2008 के तहत विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) और पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) दोनों से वैध लाइसेंस की आवश्यकता होती है।

बयान में कहा गया है कि आयातक के पास आयात के समर्थन में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे तथा उसने स्वीकार किया कि माल की तस्करी आर्थिक लाभ के लिए की गई थी।

भाषा तान्या राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments