scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशलोनावाला के आई एकविरा मंदिर में सात जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए लागू होगा ‘ड्रेसकोड’

लोनावाला के आई एकविरा मंदिर में सात जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए लागू होगा ‘ड्रेसकोड’

Text Size:

ठाणे, 29 जून (भाषा) महाराष्ट्र के लोनावाला स्थित प्रसिद्ध आई एकविरा मंदिर के प्रबंधन ने सात जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए ‘ड्रेसकोड’लागू करने का फैसला किया है।

मंदिर प्रबंधन न्यास के मुताबिक मंदिर में पश्चिमी परिधान और शरीर को पूरी तरह न ढकने वाले कपड़े पहनकर जाने पर रोक रहेगी।

कार्ला एकविरा आई न्यास के मुख्य न्यासी एवं सांसद सुरेश म्हात्रे के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शुक्रवार को मंदिर के न्यासी बोर्ड की बैठक के दौरान पोशाक संबंधी नियम लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

लोनावला में कार्ला गुफाओं के पास स्थित आई एकविरा मंदिर में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है।

विज्ञप्ति में म्हात्रे के हवाले से कहा गया, ‘‘कार्ला में आई एकविरा मंदिर लाखों लोगों, विशेषकर आगरी और कोली समुदायों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। हालांकि मंदिर में खुले और अनुचित कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों के कारण मंदिर की पवित्रता से समझौता हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि न्यासी बोर्ड ने इस मुद्दे के समाधान के लिए पोशाक संबंधी नियम लागू करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है, जो सात जुलाई से लागू होगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए नियमों में शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट, पश्चिमी परिधान और खुले कपड़े तथा फटी जींस पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र के कई मंदिरों में आगंतुकों के लिए पोशाक संबंधी नियम लागू किए गए हैं।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments