नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सुखोई विमान के माध्यम से लंबी दूरी के ग्लाइड बम ‘गौरव’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
‘गौरव’ 1,000 किलोग्राम वर्ग का ग्लाइड बम है जिसे डीआरडीओ ने स्वदेशी तौर पर डिजाइन और विकसित किया है।
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि आठ से 10 अप्रैल तक किए गए परीक्षणों में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तक सटीक निशाना लगाने में सफलता मिली।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘गौरव’ के सफल विकास परीक्षणों के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना और संबंधित उद्योग भागीदारों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के ग्लाइड बम के विकास से सशस्त्र बलों की क्षमताओं में काफी वृद्धि होगी।
मंत्रालय ने कहा, ‘डीआरडीओ ने आठ से 10 अप्रैल के बीच सुखोई-30 एमकेआई विमान के जरिये लंबी दूरी के ग्लाइड बम (एलआरजीबी) ‘गौरव’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।’
मंत्रालय ने कहा, ‘इन परीक्षणों से बम को भारतीय वायुसेना में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।’
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.